आरा : बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत ईमादपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में फंदे से लटक कर एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. घटना के बाद परिजन उसके शव को ठिकाने लगा दिये. हालांकि, घटना की सूचना पाकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि शिष्या को गांव का ही एक नियोजित शिक्षक ट्यूशन पढ़ाता था. इसी क्रम में दोनों के बीच प्यार हो गया. शिक्षक छात्रा को झांसे में लेकर शारीरिक शोषण करता रहा. जब शिष्या ने गुरु से शादी करने की बात बतायी तो उसने इन्कार कर दिया, जिसके बाद शिष्या अपने घर जाकर फंदे से लटक कर जान दे दी.
सूत्रों की माने तो गुरुवार को छात्रा द्वारा शिक्षक के पास वीडियो कॉलिंग कर शादी करने की इच्छा जतायी गयी थी. लेकिन, शिक्षक ने अपने वादे से मुकर गया. इसके बाद छात्रा का भरोसा टूट गया और उसने खुदकुशी कर ली. घटना के बाद परिजन लोक लाज के डर से शव को ठिकाने लगा दिये. इधर, इस घटना की सूचना पुलिस को लग गयी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

