आरा : वीर कुंवर सिंह विवि परिसर में बुधवार को सीनेट की बैठक थी. बैठक को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थीं, लेकिन बैठक के शुरुआत के पहले ही भड़के विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ भी की. आक्रोशित छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विवि परिसर का गेट तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस को उन्हें रोकने के लिए लाठियां चटकानी पड़ीं. जिसमें कई छात्र नेता जख्मी हो गये. पुलिस की इस कार्रवाई से छात्र भड़क गये. इसके बाद उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. आक्रोशित छात्र नेताओं ने विज्ञान भवन के कुर्सियां तोड़ दीं. इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बाद में सीनेट की बैठक को स्थगित किया गया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. इस घटना में कई लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
बता दें कि बुधवार को विवि परिसर में सीनेट की बैठक थी. बैठक को लेकर विवि के कुलसचिव ने विधि-व्यवस्था को लेकर पूर्व से ही डीएम और एसपी को ज्ञापन दिया था. डीएम और एसपी ने बैठक को लेकर एएसपी, एसडीओ के नेतृत्व में नगर और नवादा थानों का फोर्स मौजूद था. बैठक के दौरान छात्र संगठनों के एक-एक प्रतिनिधियों को शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन ऐन मौके पर विवि प्रबंधन पलट गया, जिससे छात्र संगठन के लोग नाराज हो गये. छात्र संगठनों के लोगों का कहना है कि बजट छात्र हित में नहीं था. जिसको लेकर हंगामा किया गया. इस हंगामे में विवि परिसर में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि, बैठक के दौरान बुधवार को विवि परिसर में निषेधाज्ञा लागू थी. इस संबंध में एसडीओ ने कहा कि हंगामा व तोड़-फोड़ के मामले में छात्र संगठनों के लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. हंगामा करने वाले आइसा, छात्र राजद, एबीवीपी, छात्र जदयू, छात्र जाप, एआइडीएसो सहित अन्य छात्र संगठन शामिल.