आरा : शाहपुर-भरौली पथ पर मिसराइन कुंड पुल के समीप हुए सड़क हादसे को सोची-समझी साजिश के तहत हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-बक्सर एनएच-84 को शनिवार की सुबह जाम कर दिया. साथ ही सड़क पर आगजनी कर विरोध जताया. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं.
यह भी पढ़ें :गुजरात में बिहारियों पर हुए अत्याचार पर बिहार में गरमायी सियासत, गोहिल ने कहा- अल्पेश को बदनाम कर रही भाजपा
यह भी पढ़ें :IRCTC : तेजस्वी, राबड़ी समेत सभी आरोपितों को जमानत, अगली सुनवाई 19 नवंबर को, VC के जरिये पेश होंगे लालू
जानकारी के मुताबिक, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-बक्सर एनएच-84 को शनिवार की सुबह जाम कर दिया. सड़क पर टायर जला कर आगजनी भी की. सड़क जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. मालूम हो कि शुक्रवार की देर शाम बाइक से जा रहे लोगों को शाहपुर-भरौली पथ पर मिसराइन कुंड पुल के समीप कमांडर जीप द्वारा पीछे से टक्कर मार दी गयी थी, जिसमें राम प्रवेश भगत की मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना है कि यह सड़क हादसा नहीं है, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की गयी है. इसमें शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग के लिए सड़क जाम किया गया है.
यह भी पढ़ें :तेजस्वी यादव को पटना हाईकोर्ट से झटका, छोड़ना होगा पांच देशरत्न मार्ग का सरकारी बंगला
यह भी पढ़ें :रोहतास : धारदार हथियार से पांच लोगों पर किया हमला, दो बच्चों और महिला की मौत, आरोपित फरार
क्या है मामला
शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी. इस घटना में लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये थे. दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाने में अलग-अलग आवेदन दिया गया था. इस मारपीट में राम प्रवेश भगत भी जख्मी हो गये थे. राम प्रवेश भगत का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. इलाज कराने के बाद वह बाइक से अपने गांव डुमरिया लौट रहे थे. इसी दौरान शाहपुर-भरौली पथ पर मिसराइन कुंड पुल के समीप कमांडर जीप ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे राम प्रवेश भगत की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
यह भी पढ़ें :गुजरात में बिहारियों पर हमले के लिए ‘कांग्रेस समर्थित संगठन’ जिम्मेदार : सुशील मोदी
यह भी पढ़ें :गाजे-बाजे के साथ निकली आवारा सांड की शव यात्रा, हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार, देखें वीडियो