आरा : भोजपुर जिले में हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार की सुबह घर में घुस कर आराम से एक युवक को गोली मार कर चलते बने. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुबह सबेरे शिक्षक के पुत्र की हत्या किये जाने को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, घटना के संबंध में भोजपुर जिले के बड़ी मठिया निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह दो लोग झूठी पहचान बताते हुए घर में घुस आये. दोनों घर में आराम से बैठ कर बातें करने लगे. बेटे संतोष कुमार सिंह की पत्नी मेहमान बने अपराधियों के लिए चाय बनाने के लिए चली गयी. इसी बीच, अपराधियों ने हथियार निकालते हुए बेटे संतोष के सिर में गोली मार दी. संतोष को गोली लगते ही वह गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के कारणों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.