29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहार में माले नेता की गोली मारकर हत्या

आरा/सहार : भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव में सोमवार की सुबह घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने माले नेता को गोली मारकर हत्या कर दी. माले नेता की पीठ और सीने में दो गोली लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में खलबली […]

आरा/सहार : भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव में सोमवार की सुबह घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने माले नेता को गोली मारकर हत्या कर दी. माले नेता की पीठ और सीने में दो गोली लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में खलबली मच गयी. घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को उठाने के प्रयास करने लगी, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया. आक्रोशित लोग घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे थे.

मृतक नाढ़ी गांव निवासी सुकन राम का पुत्र रामाकांत राम बताया जाता है. घटना का कारण पूर्व का रंजिश बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी और लोगों ने पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया. गुस्साये लोग एसपी व डीएम को बुलाने की मांग पर डटे रहे. बाद में मौके पर पहुंचे एसपी अवकाश कुमार व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद के आश्वासन पर शव को उठाया गया. सात घंटे मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. एहतियात के तौर पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामाकांत राम सोमवार की अहले सुबह शौच करने के लिए गांव के पूरब पांडेपुर बधार गया हुआ था. इसी क्रम में हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी. पुलिस सूत्रों और ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2000 में सूर्य नारायण सिंह तथा रजनीश कुमार की हत्या कर दी गयी थी, जिसमें रामाकांत राम मुख्य आरोपित था. इसको लेकर 17 सितंबर, 2008 में भी हत्या की कोशिश की गयी थी. उस समय रामाकांत राम को गोली लग गयी थी.

इसके बाद अपराधियों के द्वारा सोमवार की सुबह में घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें पीठ में एक और सीने में दो गोली मारी गयी है, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में सहार थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र नीरू कांत के बयान पर स्व सूर्य नारायण सिंह के पुत्र रितेश कुमार एवं रिकेश कुमार पर हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया गया है. घटना को लेकर पूरे दिन गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.

मौके पर एसडीओ से लेकर कई पदाधिकारी जुटे रहे.
ग्रामीणों ने शव उठाने से किया इन्कार
एसपी के पहुंचने के बाद मामला हुआ शांत
पुरानी रंजिश में घटना को दिया गया है अंजाम
सात घंटे तक हुई मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को उठाया
पूर्व की हत्या के मामले में आरोपित है मृतक
पति की मौत के बाद पत्नी और बच्चों का रोते- रोते हुआ बुरा हाल
पति की मौत के बाद पत्नी सीता देवी तथा उनके दो पुत्र निरूकांत तथा सनीकांत तथा एक पुत्री नेहा कुमारी का रोते- रोते बुरा हाल है. बड़ा पुत्र 22 वर्षीय नीरु कांत छोटा पुत्र 14 वर्षीय सनी कांत एवं पुत्री नेहा कुमारी आठ वर्ष की है. रामाकांत दो भाई थे, जिसमें छोटा भाई श्रीकांत पुणे में प्राइवेट नौकरी करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें