सरमेरा/बिंद. : सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलावां गांव में उपवास के बाद दो चचेरी बहनों की तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गयी. मृतकाें में प्रमोद कुमार की 11 वर्षीया पुत्री सिंपी कुमारी और सुबोध कुमार की 10 वर्षीया पुत्री मुस्कान कुमारी है. सुबोध रिश्ते में प्रमोद के छोटे भाई हैं. बुधवार की दोपहर […]
सरमेरा/बिंद. : सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलावां गांव में उपवास के बाद दो चचेरी बहनों की तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गयी. मृतकाें में प्रमोद कुमार की 11 वर्षीया पुत्री सिंपी कुमारी और सुबोध कुमार की 10 वर्षीया पुत्री मुस्कान कुमारी है. सुबोध रिश्ते में प्रमोद के छोटे भाई हैं. बुधवार की दोपहर गांव से दो बहनों की एक साथ अर्थी निकलने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों ने बताया कि दोनों बहनें सोमवारी के मौके पर पिछले दो दिनों से उपवास पर थी.
दोनों बहनें गांव के ही मध्य विद्यालय में पांचवीं और चौथी कक्षा की छात्रा थी.
दोनों बहनें गंगाजल लाने गयी थीं उमानाथ : गांव में ही शिव मंदिर के जीर्णोद्वार का कार्यक्रम था. इसलिए दोनों बहनें उपवास के दूसरे दिन यानी मंगलवार को कलशयात्रा के साथ बाढ़ के उमानाथ से गंगाजल लाने गयी थीं. इसी दौरान रास्ते में दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने बताया कि मुस्कान ने पेट दर्द की शिकायत की और कराहने लगी. दूसरी ओर सिंपी ने भी सिर में भारी दर्द होने की बात कही. इसके बाद दोनों बहनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ
उपवास करने वाली…
लाया जा रहा था. लेकिन सिंपी की मौत रास्ते में हो गयी. इधर, मुस्कान ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ग्रामीण और परिजन एक साथ दो बहनों की मौत के बाद सदमे में हैं. परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है.
सूचना पाकर गांव पहुंचे बीडीओ व थानाध्यक्ष
इधर,घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ सरमेरा थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह एवं बीडीओ सह प्रभारी सीओ गांव पहुंचे और परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. पुलिस ने मौके से दोनों बहनों की शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मौके पर पहुंचे मुखिया विजय प्रसाद ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया. मुखिया ने परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये उपलब्ध कराये. इधर, परिजनों ने थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा है कि इस घटना में किसी का कोई दोष नहीं है.