आरा/जगदीशपुर : आयर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात नौ वर्षीया बच्ची के साथ अगिआंव बाजार थाने के डिहरी टोला निवासी मुन्ना चौधरी ने दुष्कर्म किया. किशोरी के पिता ने महिला थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित अपने मौसा के साथ गांव में श्रीभगवान चौधरी के घर रहता था. बच्ची घर के आंगन में सोयी थी, तभी आरोपित घर में घुस गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग जग गये तो वह भागने लगा. बाद में लोगों के सहयोग से उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. बच्ची का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में आयर थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में महिला थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.