बडहरा : राजद विधायक सरोज यादव के आवास पर स्थानीय थाने की पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया है. पुलिस ने यह कार्रवाई राजद विधायक के लगातार फरार रहने पर की है. मालूम हो कि बड़हरा विधायक ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता को धमकाने और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने के मामला बड़हरा थाने में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया था. इसको लेकर राजद के कार्यकर्ताओं में इश्तेहार चश्पाने पर आक्रोश देखा गया.
जानकारी के मुताबिक, राजद विधायक सरोज यादव के केशोपुर गांव स्थित उनके आवास पर गुरुवार की देर शाम पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता को धमकाने और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने के मामला बड़हरा थाने में दर्ज कराये गये मामले में फरार रहने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि इश्तेहार चस्पाये जाने के बाद अब कुर्की-जब्ती के लिए हाइकोर्ट में अर्जी दाखिल की जायेगी.
क्या है मामला
बाढ़ नियंत्रण विभाग अभियंता श्रीनिवास राम ने राजद विधायक सरोज यादव पर जान से मारने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग, गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए 22 मई को बड़हरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने राजद विधायक पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही विधायक प्रतिनिधि और समर्थकों को भी आरोपित किया गया है. मालूम हो कि पिछले माह एएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ राजद विधायक के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की गयी थी. लेकिन, विधायक फरार होने में कामयाब हो गये थे.