आरा : भोजपुर जिले में मंगलवार की सुबह श्राद्धकर्म कार्यक्रम के दौरान चापाकल पर स्नान करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते मामला कहासुनी से शुरू हो कर गोलीबारी तक पहुंच गयी. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लोंगो को गोली मार दी. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर घायल दोनों व्यक्तियों का इलाज चल रहा है. घटना जिले के नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन मोहल्ले की है. यहां चापाकल पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ.
परिवार के सभी लोग उक्त चापाकल पर मोटर चलाकर स्नान कर रहे थे. इसी बीच, आधा दर्जन लोग आये और गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद मारपीट की. इस दौरान असामाजिक तत्व जान से मारने की धमकी देने लगे. मारपीट से मन नहीं भरा, तो डराने के लिए हवाई फायरिंग की. फिर रामनगर के राकेश पांडेय (20 वर्ष) और जितेंद्र पांडेय (21 वर्ष) को गोलो मारकर जख्मी कर दिया. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र पांडेय के पिता का निधन छह दिन पहले हुआ था. इसके बाद आज पारंपरिक तरीके से परिवार के लोग मोहल्ले के ही पीपल के पेड़ पर घड़ा में पानी देने के लिए गये थे. इसी दौरान सरकारी चापाकल पर लगे मोटर से नहाने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद मोहल्ले के ही कुछ अपराधिक तत्वों ने लड़ाई की और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी और खौफ का माहौल उतपन्न हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

