22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास योजना में गड़बड़ी पर नपेंगे कर्मी

योजना की कई स्तरों पर की जायेगी निगरानी आरा : उपविकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों को सख्त लहजे में कहा है कि गड़बड़ी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ विद्या […]

योजना की कई स्तरों पर की जायेगी निगरानी

आरा : उपविकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों को सख्त लहजे में कहा है कि गड़बड़ी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ विद्या भवन में बैठक कर योजना की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त ने कहा कि गरीबों को सरकारी मानक एवं दिशा-निर्देश के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देश के अनुरूप आवास योजना का नियमानुसार चरणबद्ध रूप से समय निर्धारित कर कार्य आवंटित किया गया है.
लाभुकों के पंजी संधारण का दिया निर्देश : उन्होंने 10 जून तक प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारी, प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी, आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक एवं लेखापाल के साथ बैठक कर रणनीतिक पहल करने का निर्देश दिया.
15 जून तक लाभुकों को करें किस्त का भुगतान : 11 जून से 15 जून तक सभी लाभुक के द्वितीय किस्त का भुगतान खत्म हो जाना चाहिए. साथ ही वित्तीय वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 की प्रखंडवार द्वितीय किस्त के भुगतान की समीक्षा कर निष्पादन का निर्देश दिया. कर्तव्य में लापरवाही एवं कोताही बरतनेवाले कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उपविकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक जून से 15 जून तक मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. विदित हो कि जिले में कुल 1794 बूथ है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel