आरा : भोजपुर जिले में दो अलग-अलग जगहों पर नाच देखने को लेकर दो पक्षों के बीच उपजे विवाद में किशोर समेत दो लोगों की जान चली गयी. उदवंतनगर थाने के डेम्हा गांव और शहर के नवादा थाने की चंदवा मुसहर टोली में घटना हुई. डेम्हा में गोली लगने से पटना जिले के रनिया तालाब थाने के कटाढ़ी गांव निवासी कृष्णनंदन सिंह के पुत्र बालू ठेकेदार मनीष कुमार की मौत हो गयी. चंदवा में किशोर की मौत के बाद भड़के लोगों ने जमकर बवाल मचाया. तोड़फोड़ और रोड़ेबाजी की गयी. एक स्कूटी में आग भी लगा दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस को भी स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटना के बाद घंटों अफरातफरी मची रही.
जानकारी के अनुसार, नवादा थाने के चंदवा मुसहर टोली मुहल्ले में आयी एक बरात में शराब पीकर दो पक्षों के बीच नाच के दौरान मारपीट हो गयी. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के शिवकुमार राम के 16 वर्षीय बेटे राकेश कुमार को लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी शामियाने में घुस कर जमकर मारपीट की और बवाल मचाया. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लड़की के पिता और एक बराती को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद लोगों ने उस घर को घेर लिया, जहां बरात आयी थी. इसके कारण बरात और लड़की वाले घर में बंद हो गये. बाद में घटना की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ.
रणक्षेत्र में तब्दील रहा चंदवा का इलाका, शादी का जोड़ा खोल भागे दूल्हा-दुल्हन
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच पांच घंटे तक लुका-छिपी का खेल चलता रहा. आक्रोशित लोग डंडा लेकर इधर-उधर छिपते रहे और पुलिस पीछे-पीछे भागती रही. बताया जा रहा है कि चंदवा टोला गांव में दुखी यादव की लड़की गुड़िया की बरात बक्सर जिले के नवानगर थाने के सेवइया टोला गांव से आयी हुई थी. बरात के दौरान नाच देखने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें शराब के नशे में धुत कुछ शरारती तत्वों ने हंगामा शुरू कर दिया. बाद में बराती पक्ष के लोगों व मुसहरटोली के कुछ लड़कों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इसमें राकेश बरातियों का शिकार हो गया. घटना के बाद घर में बंद बराती और सराती पक्ष के लोगों में खौफ पैदा हो गया. मुहल्ले के लोगों ने घर को घेर लिया. प्रशासन के पहुंचने के बावजूद दूल्हा और दुल्हन को शादी का जोड़ा खोल कर किसी तरह भागना पड़ा. पांव में लगे महावर और लड़की की मांग में सिंदूर देखकर प्रशासन ने दोनों को पहचाना. लगभग 150 लोगों को प्रशासन ने घर से बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया.
वहीं दूसरी तरफ, उदवंतनगर थाने के डेम्हा गांव में बरात के दौरान मनपसंद गाने पर डांस करने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें पटना जिले के रनिया तालाब थाना क्षेत्र के कटाढ़ी गांव निवासी कृष्णनंदन सिंह के पुत्र बालू ठेकेदार मनीष कुमार की गोली मार दी गयी. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पिता के बयान पर दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.