31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर के घर से लाखों की चोरी

चंदवा मोड़ के समीप की घटना, डॉक्टर ने नवादा थाने में दर्ज कराया मामला आरा : नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक के घर से अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर जेवर, नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया. सुबह जब परिजनों […]

चंदवा मोड़ के समीप की घटना, डॉक्टर ने नवादा थाने में दर्ज कराया मामला

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक के घर से अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर जेवर, नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया. सुबह जब परिजनों ने घर में बिखरा सामान देखा तो घटना की जानकारी मिली और उनके होश उड़ गये. इस संबंध मे डॉक्टर द्वारा नवादा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बताया जा रहा है कि चंदवा मोड़ स्थित शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर ओपी राजेंद्र का आवास है. गुरुवार की देर रात उनके परिवार के लोग घर में सोये हुए थे, तभी सीढ़ी के रास्ते चोर घर में घुसे और नकदी, जेवर, मोबाइल सहित पांच लाख रुपये मूल्य का सामान चुरा ले गये. शुक्रवार की सुबह जब परिवार के लोगों की नींद टूटी तो घर में समान बिखरा हुआ पाया. घटना की सूचना तत्काल नवादा थाना को दी गयी. मौके पर पहुंची नवादा थाना पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इस संबंध में डॉ ओमप्रकाश राजेंद्र द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज से होगी चोरों की पहचान : डॉक्टर के घर चोरी की वारदात को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है. इलाके में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उन्हीं कैमरों की फुटेज को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस चोरों को दबोचने में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द चोरों की पहचान कर ली जायेगी. शुक्रवार को कई जगहों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों पुलिस ने खंगाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें