31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह से लौट रहे स्कॉर्पियो की बालू लदे ट्रक से भिड़ंत, एक की मौत, पांच घायल

आरा : बक्सर-आरा एनएच-84 पर बिहिया थाने के खरौनी गांव के समीप बुधवार को बालू लदे ट्रक और शादी समारोह से लौट रहे स्कॉर्पियो की आमने-सामने हुई भिड़ंत में स्कॉर्पियो के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, स्कॉर्पियो सवार पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. पुलिस ने बताया कि मृतक चालक […]

आरा : बक्सर-आरा एनएच-84 पर बिहिया थाने के खरौनी गांव के समीप बुधवार को बालू लदे ट्रक और शादी समारोह से लौट रहे स्कॉर्पियो की आमने-सामने हुई भिड़ंत में स्कॉर्पियो के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, स्कॉर्पियो सवार पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. पुलिस ने बताया कि मृतक चालक का नाम निक्की पासवान है, जो आरा सदर थाना क्षेत्र के धनुपरा निवासी हीरालाल राम का पुत्र था. वहीं, घटना में जख्मी आरा के बड़ी मस्जिद निवासी मो जमील के पुत्र मो रिजवी आलम, मो नजीर के पुत्र मो अब्दुल नसीर, मो असगर के पुत्र मो शब्बीर, मो असलम के पुत्र मो अफसार एवं मो कमाल के पुत्र मो आरिफ को पूर्व मुखिया मुराद हुसैन ने ग्रामीणों की मदद से शाहपुर स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. सभी जख्मी लोगों की गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर लगभग एक घंटे तक हाईवे जाम रहा, जिससे वाहनों का आवागमन ठप रहा.

बताया जाता है कि स्कॉर्पियो सवार सभी लोग उतर प्रदेश के दिलदार नगर से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस आरा लौट रहे थे. इसी क्रम में खरौनी गांव स्थित शिव मंदिर के समीप तीखे मोड़ पर ट्रक और स्कॉर्पियो वाहन में जोरदार भिडंत हो गयी. घटना में स्कॉर्पियो वाहन के परखच्चे उड़ गये, जिससे उस पर सवार सभी लोग वाहन के अंदर हीं फंस गये. मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से भारी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया. वहीं, घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा के सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें