घटनास्थल से जांच के लिए एकत्र किये नमूने
पीरो : नगर के वार्ड 17 स्थित एक छप्परनुमा मकान में शनिवार की देर रात हुए बम धमाके की जांच के लिए सोमवार को पटना से एफएसएल की टीम पीरो पहुंची. एफएसएल के सहायक निदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में वरीय वैज्ञानिक सहायक अमित कुमार चौधरी और आशुतोष कुमार की तीन सदस्यीय टीम स्थानीय पुलिस के साथ सोमवार को करीब तीन बजे पीरो गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंची और करीब एक घंटे तक मकान का अंदर और बाहर से निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने घटनास्थल से जली हुई चीजों और राख समेत कई अन्य नमूने एकत्र किये. इस दौरान एफएसएल टीम के साथ पीरो थानाध्यक्ष जनमेजय राय,
सिकरहटा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष रामविलास प्रसाद और इमादपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद रहे. एफएसएल टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक निदेशक विजय कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से जो नमूने एकत्र किये हैं. उनकी जांच कर रिपोर्ट भोजपुर एसपी को सौंपी जायेगी. बता दें कि शनिवार की रात करीब एक बजे पीरो गांव स्थित एक छप्परनुमा मकान में हुए धमाके में मकान की छत उड़ गयी थी. धमाके की खबर मिलने के बाद तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी, जबकि रविवार की सुबह भोजपुर एसपी ने भी मौके पर पहुंचे थे.
घटना को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है पुलिस : नगर के वार्ड संख्या 17 स्थित एक मकान में शनिवार की रात हुए धमाके के मामले में स्थानीय पुलिस अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है. रविवार की सुबह इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें पूछताछ के बाद सोमवार को पीआर बांड पर रिहा कर दिया गया. पीरो थानाध्यक्ष जनमेजय राय ने बताया कि हिरासत में लिये गये तीनों लोगों से पूछताछ की गयी और प्रथमदृष्टया इस मामले में उनकी कोई संलिप्तता सामने नहीं आयी है. इस कारण उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है. शनिवार की रात हुए धमाके की वजह को ले अब तक असमंजस की स्थिति है. थानाध्यक्ष के अनुसार एफएसएल की टीम ने सोमवार को घटनास्थल का मुआयना किया और वहां से कुछ नमूने एकत्र कर अपने साथ ले गयी है. एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही धमाके की असली वजह सामने आ पायेगी. वैसे पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में लगी हुई है.
