आरा : भोजपुर जिले के सिन्हा गांव में एक पति ने घर में पत्नी और दो बेटों पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इस घटना में चार वर्षीय अंशु की मौत हो गयी. वहीं, पत्नी और छोटे बेटे का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है, जहां दोनों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना परिवारिक कलह में होने की बात बतायी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, सिन्हा गांव के रहनेवाले कुणाल सिंह की पत्नी ज्योति देवी, डेढ़ वर्षीय बेटा सन्नी कुमार और चार वर्षीय बड़ा बेटा अंशु कुमार घर में सोये थे. इसी बीच पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद होने पर कुणाल ने पत्नी और दोनों बच्चों के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया. बड़े बेटे के गर्दन पर वार गहरा होने के कारण उसकी मौत हो गयी. जबकि, पत्नी और छोटे बेटे सन्नी को गंभीर अवस्था में आरा के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. घटना के कारणों को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं. लोगों का कहना है उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध था. इस अवैध संबंध का उसकी पत्नी हमेशा विरोध करती थी. इसी को लेकर अक्सर दोनों के बीच मारपीट भी होती थी. इसी बीच, इस घटना को अंजाम दे दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.