Advertisement
BIHAR : आरण्य भूमि पर महामंथन आज, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, वर्मा सहित 6 देशों से आयेंगे धर्मावलंबी
आरा (भोजपुर) : ऐतिहासिक आरण्य भूमि पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में महामंथन होगा. ऐतिहासिक सम्मेलन में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे सहित कई नेता शामिल होंगे. अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का लाखों लोगों के साथ भूटान, नेपाल, श्रीलंका, वर्मा सहित आधा दर्जन देशों के […]
आरा (भोजपुर) : ऐतिहासिक आरण्य भूमि पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में महामंथन होगा. ऐतिहासिक सम्मेलन में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे सहित कई नेता शामिल होंगे.
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का लाखों लोगों के साथ भूटान, नेपाल, श्रीलंका, वर्मा सहित आधा दर्जन देशों के धर्मावलंबी गवाह बनेंगे. यज्ञ नगरी चंदवा का पूरा इलाका भक्ति में डूब गया है. श्री रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दी जयंती महामहोत्सव सह अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आयोजन प्रसिद्ध संत जीयर स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में हो रहा है. इस अधिवेशन में भारत सहित छह देशों के धर्मावलंबी आयेंगे. हिंदू धर्म के अलावा बौद्ध व जैन धर्म के एक हजार धर्मावलंबी शामिल होंगे.
बनाया गया है 30 फुट चौड़ा व 162 फुट लंबा मंच
जिस मंच से धर्म सम्मेलन का आयोजन होगा. वह 30 फुट चौड़ा व 162 फुट लंबा है. इस पर देश-विदेश से आये धर्मावलंबियों की बैठने की अलग-अलग व्यवस्था होगी. सभी लोगों के लिए कुर्सियां निर्धारित की गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement