बड़हरा : भोजपुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़हरा थाना क्षेत्र मे अवैध बालू उत्खनन अभियान के तहत रविवार को रात्री मे बड़हरा पुलिस ने गंगा घाटों पर गश्ती करने के दौरान बिंदगांवा की तरफ से आ रही बालू से भरी तीन नावों को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार बालू से भरी तीनों को बड़हरा गंगा घाट से घेरकर नावों को केशोपुर गंगा घाट पर स्थानीय चौकीदार की निगरानी में रखा गया है, जिसमें एक नाव के नीचला हिस्सा फट जाने के कारण केशोपुर गंगा घाट पर खड़ी नाव गंगा नदी में समाहित हो गयी.
थानाप्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि नाव के साथ 18 मजदूरों व नाव चलक मुन्ना महतो, पिंटू कुमार, अखिलेश कुमार, टुनटुन राय, हरेन्द्र राय, अखिलेश सिंह, राजकुमार राय, लुटू सिंह, विनोद महतो, राजकिशोर सिंह, बबलु कुमार, मोहन कुमार सिंह, राजु कुमार, रामायण राय, अरुण महतो, भुनेशवर पासवान, रामबाबु पासवान व अखिलेश कुमार सहित अठारह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
श्रम अधीक्षक सह प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी राकेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़हरा में अवैध बालू से लदा तीन नाव की जब्ती की गयी है. 18 व्यक्तियों की गिरफ्तारी बालू के अवैध ट्रांसपोर्टेशन के आरोप में की गयी है तथा बड़हरा थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि चरपोखरी थाना में दो एफआईआर ओवरलोडेड गिट्टी के आरोप में तथा एक प्राथमिकी उदवंतनगर थाने में अवैध बालू ओवरलोडिंग के आरोप में दायर की गयी है.