आरा : भोजपुर में युवक के अपहरण के विरोध में गुरुवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने जीरो माइल के समीप सड़क जाम कर आगजनी की. सड़क जाम से आरा-पटना, आरा-सासाराम और आरा-मोहनियां मुख्यमार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गहरी नाराजगी है. मौके पर दल-बल के साथ पहुंची पुलिस की टीम को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव निवासी रामनाथ सिंह का 30 वर्षीय पुत्र डबलू कुमार 23 जून को घर से गायब हो गया था. परिजनों ने इसकी सूचना उदवंतनगर थाने को दी थी. गायब होने के 12 दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर लोग आक्रोशित हो गये और सड़क पर उतर गये. परिजनों ने युवक के अपहरण की आशंका जतायी है.

