भोजपुर : बिहार में इंटरमीडिएट के रिजल्ट को लेकर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सैकड़ों छात्रों की गिरफ्तारी और प्रशासन की कार्रवाई से छात्र और भी उग्र हो रहे हैं. पटना और वैशाली के बाद भोजपुर जिले के आरा स्टेशन पर गुरुवार को भारी संख्या में छात्र जुट गये. छात्रों ने स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन के दौरान संघमित्रा एक्सप्रेस को रोक दिया और उस पर सवार होकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान हजारों यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. संघमित्रा एक्सप्रेस लंबी दूरी की ट्रेन है और उसे आरा में काफी देर तक छात्रों ने रोके रखा.
उधर, रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में बिहार के आठ छात्र संगठन सड़क पर उतर गये हैं. छात्रों ने पटना में प्रदर्शन के दौरान डाक बंगला चौराहे के बैरिकेटिंग को तोड़ दिया और प्रदर्शन किया. वहीं कई जगहों से छात्रों द्वारा रेल और सड़क यातायात बाधित करने की खबर मिल रही है. जहानाबाद में छात्रों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. प्रशासन पूरी तरह स्थिति को संभालने के प्रयास में जुटा हुआ है.
गुरुवार सुबह रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के विरोध में वामपंथी छात्र युवा संगठनों के बैनर तले हजारों छात्रा एक जगह जमा हो गये. सबसे पहले उन्होंने आरा स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और उसके बाद स्टेशन परिसर में आकर संघमित्रा एक्सप्रेस को रोक दिया. ट्रेन घंटों स्टेशन पर खड़ी रही. बाद में किसी तरह जीआरपी अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका.
जानकारी के मुताबिक, विरोध करने वाले छात्र संगठनों में आईसा और इनोस संगठन के छात्र शामिल थे. इनकी मांग है कि फेल हुए छात्रों की कॉपियों को मुफ्त में चेक किया जाये. छात्रों ने कहा कि इंटर परीक्षा परिणाम की उच्चस्तरीय जांच हो. इस दौरान स्टेशन पर काफी देर के लिए अफरा-तफरी मची रही. यात्री काफी परेशान दिखे. बाद में किसी तरह ट्रेन को रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें-
VIDEO : केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ बेरोजगारों का गुस्सा, अर्चना एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, कई यात्री घायल