जगदीशपुर बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत पिस्ता चौक के समीप भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. मृत युवक की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत बिबिया टोला बैजानी के अर्जुन मंडल का पुत्र मिथिलेश कुमार व घायल युवक की पहचान बिबिया टोला के गोरेलाल यादव के पुत्र बालकिशन यादव के रूप में हुई है. दोनों युवक बाइक से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक व एक ऑटो से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और सड़क पर गिरे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो तड़पने लगे. सूचना मिलते ही बाईपास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल युवकों को फौरन इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा. इलाज के दौरान मिथिलेश कुमार की मौत हो गयी, जबकि बालकिशन यादव को गंभीर हालत में सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. सड़क हादसे में दो की गयी जान
पीरपैंती प्रखंड के साधुमठिया के पास फोरलेन के समीप मिर्जाचौकी की तरफ से आ रहा बाइक सवार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक साजन साह पिता बुधु साह (28) है. वह बुद्धूचक थाना के गौघट्टा का निवासी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लोजपा आर के प्रखंड कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार पोद्दार प्यालापुर पंचायत के गोराडीह का सड़क हादसे में सोमवार की रात 9:00 बजे देहांत हो गया. लोजपा (आर)प्रखंड अध्यक्ष सौरभ साह ने दुख व्यक्त किया. सूचना मिलने पर ईशीपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

