संवाददाता, भागलपुर
अवैध शराब, आर्म्स और नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान बाबरगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को 2.67 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दीपक कुमार से पूछताछ में पता चला कि उसने अपने घर में ब्राउन शुगर रखा है. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस उपाधीक्षक नगर-1/2 के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान दीपक कुमार के घर से 2.67 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुआ. उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मोहद्दीनगर, कागजीटोला लेन निवासी दीपक कुमार, पिता सीताराम दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार्रवाई में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, पुलिस पदाधिकारी शिवजी कुमार तथा सत्येंद्र कुमार सिंह व रमेश कुमार, संतोष कुमार शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

