प्रधानमंत्री को जान से मरने की धमकी देने वाले को सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी से गिरफ्तार कर किया गया है. युवक का नाम समीर कुमार रंजन बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दाैरा के दौरान जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसी को प्राप्त हुई. जांच के क्रम में सामने आया कि मंटू चौधरी के नामक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरा के दौरान जान से मरने की धमकी दी है. नाम-पता सुलतानगंज थाना क्षेत्र का सामने आया था. उक्त सूचना को वरीय पुलिस अधीक्षक हदयकांत को दी गयी. एसएसपी ने मामले में त्वरित संज्ञान में लेकर पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा गहन जांच एवं सत्यापन के उपरांत मंटू चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. मंटू चौधरी द्वारा बताया गया कि उनकी उम्र 71 वर्ष है. मैट्रिक पास भी नहीं हैं. टीम को सुराग मिला कि उनका भतीजा समीर कुमार रंजन (35 वर्ष) जो सुलतानगंज महेशी को रहने वाला है, वृद्ध को फंसाने के लिए ऐसा करता है. क्योंकि उसका जमीनी विवाद है. इसी के आधार पर उनके भतीजे समीर कुमार रंजन को गिरफ्तार किया गया. जांच के क्रम में पाया गया कि युवक के पास से धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल बरामद हुआ है, जो उसके फिंगर प्रिंट से खुलता है. उसके मोबाइल में वह वाट्सएप मिला. उसके द्वारा वीपीएन नंबर का इस्तेमाल कर वाट्सएप किया गया है. युवक के मोबाइल को भी पुलिस ले जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है