10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news प्रेम प्रसंग में घर से फरार युवक-युवती मिल गये

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेमी-प्रेमिका के घर से भागने का मामला प्रकाश में आया है.

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेमी-प्रेमिका के घर से भागने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखायी, तो दोनों रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव में मिल गये. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि लड़की के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी. जांच के बाद पुलिस ने दोनों को सुरक्षित थाना लाकर आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रेमी युवक ने पुलिस को बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से प्रेमिका के साथ प्रेम संबंध में था. घरवालों की नाराजगी से दोनों ने साथ रहने की नीयत से घर से भागने का निर्णय लिया. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

ई-रिक्शा गायब, प्राथमिकी दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गोड़ियासी, शाहाबाद के विकास साह ने अपनी ई-रिक्शा गायब होने को लेकर सुलतानगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा कटहरा के सुदामा मंडल से खरीदा था, जिसे गोड़ियासी का फूलों सिंह चलाता था. हाल ही में उक्त ई-रिक्शा को डाला सूप लाद कर खड़गपुर ले जाया गया था, लेकिन वहां से उसे रिजर्व पर ले जाने वाले व्यक्ति ने रिक्शा गायब कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन में जुटी है.

दहेज उत्पीड़न मामले में एक गिरफ्तार

नवगछिया महिला थाना की पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित बक्सर जिला ब्रह्मपुर थाना के छोटकी नैनीजोर का दयानंद मिश्र है. इस संबंध में 13 दिसंबर 2024 को वादिनी ने आवेदन दिया था कि पति व ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड के अनुसंधान में घटना में संलिप्त दयानंद मिश्र को पश्चिम बंगाल के बैजडीह कोइलरी से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel