महापर्व छठ के पहले दिन शनिवार को अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर एक युवक गंगा में डूब गया. युवक अपनी नानी कृष्णा देवी के साथ नहाय-खाय के लिए गंगा स्नान करने आया था. पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. गंगा में डूबे युवक की पहचान भागलपुर के बब्बरगंज थाना क्षेत्र के सकुलाचक के देवानंद शर्मा का पुत्र दुर्गेश कुमार शर्मा (18) के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस स्थान पर युवक डूबा वहां एसडीआरएफ और सुरक्षा नौका मौजूद नहीं थी. घाट पर खतरे का बोर्ड लगाया गया था. बैरिकेडिंग के पार जाकर युवक स्नान कर रहा था. अचानक वह गहरे पानी में चला गया. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पर सुलतानगंज पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ ही देर बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक की खोजबीन शुरू कर दी. डूबे युवक के चचेरा नाना गणेश शर्मा ने बताया कि दुर्गेश अपने माता के साथ शुक्रवार को छठ पूजा करने अकबरनगर स्थित अपने मामा मणि शर्मा के घर आया था. एक माह में तीन हादसा सुलतानगंज में होने से परिजन ने गंगा घाट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है, ताकि हादसा पर रोक लगायी जा सके. एसडीआरएफ व गोताखोर टीम लगातार युवक की खोजबीन में लगी है. पिता मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं. युवक दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा व पढ़ाई कर रहा था. जहाज घाट पर किशोर डूबा नवगछिया तिनटंगा करारी जहाज घाट पर शनिवार की दोपहर गंगा स्नान करने आये बिहपुर औलियाबाद गांव के मुकेश चौधरी का पुत्र सूरज कुमार(16) गंगा नदी में डूब गया. सूरज परिजनों के साथ गंगा स्नान करने आया था. किशोर के गंगा नदी में डूबने की सूचना से जहाज घाट पर अफरातफरी का माहौल हो गया. खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका. एनडीआरएफ की टीम के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश है. स्थानीय ग्रामीण और गोताखोर खोजबीन कर रहे हैं. गुरुवार को गंगा स्नान के दौरान नवगछिया थाना क्षेत्र की निशा कुमारी की मौत जहाज घाट में स्नान के दौरान डूबने से हो गयी थी. दुर्गा पूजा पर पूर्णिया जिले के चाचा-भतीजा की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी थी. घाट पर न तो समुचित घेराबंदी न ही गोताखोर की व्यवस्था है. डूबने से मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

