9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World No Tobacco Day: स्वास्थ्यकर्मियों ने ली तंबाकू सेवन न करने की शपथ, बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

भागलपुर में शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली गई

World No Tobacco Day: भागलपुर के सदर अस्पताल में शुक्रवार को गैर संचारी रोग विभाग व इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन आइडीए भागलपुर ने संयुक्त रूप से विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया. इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गयी. सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम स्कूल की छात्राओं, मरीज व उनके परिजनों को तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी.

आइडीए के पेट्रॉन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि मुंह के कैंसर का कारण तंबाकू है. तंबाकू छोड़ने से कई बीमारियों से बच सकते हैं. गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार मनस्वी ने कहा कि इस वर्ष विश्व तंबाकू दिवस का थीम तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की रक्षा करना है.

सदर अस्पताल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू विमुक्ति केंद्र का संचालन ओपीडी के कमरा संख्या-12 में हो रहा है. यहां तंबाकू की आदत वाले व्यक्ति को साइकोलॉजिस्ट काउंसलिंग करते हैं. एएनएम स्कूल की छात्राओं ने तंबाकू के दुष्परिणाम के जागरूकता के लिए पोस्टर प्रदर्शनी लगायी. वहीं, ओपीडी के बाहर सेल्फी प्वाइंट लगाये गये.

एक सप्ताह तक चलेगा विशेष चालान अभियान

गैर संचारी रोग विभाग ने वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कोटपा-2003 के उल्लंघन करने पर छापामार दस्ता द्वारा एक सप्ताह का विशेष चालान अभियान चलाने का आग्रह किया है. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी पत्र दिया गया, ताकि स्कूली बच्चों के बीच प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, वाद-विवाद इत्यादि आयोजित कर तंबाकू के दुष्परिणाम की जानकारी दी जाये.

वहीं 21 जून इंटरनेशनल योग दिवस तक सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एक विशेष योग सत्र का आयोजन करने को कहा गया. मौके पर डॉ दीनानाथ, डॉ राजू, डॉ शुभंकर, डॉ स्वपनिल चंद्रा, डॉ संजय कुमार, डॉ सुरभि, डॉ रितेश, डॉ मोनाजिर, निशांत आजाद, मनोविज्ञानी, एचई पंकज किशोर व आनंद कुमार, लखपत जोगी, माधव मिश्र, साक्षी सोनम, राज कुमारी, देवाशीष पांडेय, गणेश मंडल आदि उपस्थित थे.

गलत संगति और गलत शौक से नशा की ओर जाते हैं युवा : कुलपति

टीएमबीयू के सीनेट हॉल में एनएसएस के तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जागरूकता सह भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कुलपति महोदय प्रो जवाहर लाल, कॉलेज निरीक्षक प्रो संजय झा, रिसोर्स पर्सन डॉ अंशु सिंह तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डॉ अंशु सिंह ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के सेहत की परिभाषा को समझाते हुए आध्यात्मिक सेहत की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.

वीसी ने कहा कि आप जिस दिन से दृढ़ संकल्पित हो जायेंगे, उस दिन से आपको किसी अन्य शपथ की आवश्यकता नहीं होगी. आप तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों के सेवन से दूर हो जायेंगे. उन्होंने इस तरह के सेवन या नशा के लिए संगति और गलत शौक पालने को जिम्मेदार बताया. वीसी ने विश्वविद्यालय में योग और फिजियोथेरेपी जैसे कोर्स को शुरू करने और विवि परिसर तथा कॉलेज परिसर में 100 मीटर के दायरे में नशा और तंबाकू उत्पाद के बिक्री पर रोक लगाने संबंधी निर्देश दिए.

भाषण प्रतियोगिता में राधिका प्रथम

भाषण प्रतियोगिता में राधिका ने प्रथम स्थान, अदीब फातिमा ने दूसरा स्थान और गुलजार अली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. हरिओम कुमार और प्रिंस कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला. भाषण प्रतियोगिता में 17 स्वयंसेवकों ने भाग लिया. निर्णायक के रूप में अशोक कुमार पांडेय, शैलेश मिश्रा, बासुकी कुमार, हिमांशु शेखर, विजय कुमार मौजूद थे.

बच्चों ने रैली निकाल कर तंबाकू व गुटखा नहीं खाने के लिए किया जागरूक

शहर के वार्ड नंबर 25 स्थित मकबरा पर चल रहे दृष्टि विहार सर्व शिक्षा अभियान के बच्चों ने रैली निकाल कर तंबाकू, पान, जर्दा, सिगरेट आदि न पीने-खाने के लिए लोगों को जागरूक किया. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा और लोगों को तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, गुटखा न खाने के लिए जागरूक किया जायेगा. हर साल लाखों आदमी मुंह के कैंसर से ग्रसित हो खुद अपने आप एवं परिवार को भी तबाह कर रहे हैं.

संस्था ने आम जनमानस से अपील की है कि तंबाकू व गुटखा छोड़ इस अभियान को सफल बनायें. कार्यक्रम में राजा, मृत्युंजय पासवान, अखिलेश, दिलीप पासवान, अजय किशोर, कुंदन, आरती, प्रिया, कुसुम, चांदनी व अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें