20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत कार्यशाला

नवस्थापित जिला स्कूल में मंगलवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला सह समीक्षा बैठक आयोजित की गयी

नवस्थापित जिला स्कूल में मंगलवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला सह समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम का डीपीओ एसएसए, पीबीएल जिला समन्वयक रविश चंद्रा व नारायणपुर के बीईओ समी अहमद ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. मौके पर डीपीओ एसएसए बबिता कुमारी ने जिले में पीबीएल कार्यक्रम की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी. कहा कि संसाधनों के अभाव का रोना रोने से शिक्षा में सुधार नहीं हो सकता. कबाड़ से जुगाड़ की अवधारणा अपनाकर जिले को माडल बनाना है. उन्होंने प्रखंड तकनीकी टीम को प्रेरित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन और जिला तकनीकी टीम की ओर से पूरी सहायता प्रदान की जायेगी. टीम को नवाचार व प्रयोगात्मक सीखने की दिशा में सक्रियता बढ़ानी होगी. वहीं, जिला समन्वयक रविश चंद्रा ने कहा कि प्रखंड स्तर पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताया कि 24 नवंबर को प्रखंड कार्यालय से उन्मुखीकरण होगा. इंवाल्व लर्निंग सॉल्यूशन एंड फाउंडेशन के विशेषज्ञ राहुल, चंद्र प्रताप और तनवीर ने प्रोजेक्टर के माध्यम से हैंडबुक और पीबीएल के विभिन्न माड्यूल प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी. संचालन जिला तकनीकी टीम की सदस्य डाॅ शालिनी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel