– महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जीविक भागलपुर के सभी 1830 ग्राम संगठनों में प्रस्तावित महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बुधवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने की. बैठक में भागलपुर जीविका के डीपीएम सुनिर्मल ने ग्रामीण विकास विभाग के महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर जारी दिशा निर्देश की जानकारी दी. कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की उपलब्धि एवं योजनाओं की जानकारी ऑडियो विजुअल माध्यम से दी जायेगी. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्थानीय जीविका दीदी व महिलाओं अपना अनुभव भी साझा करेंगी. कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर महिलाओं की समस्याओं व अपेक्षाओं पर संवाद होगा. परामर्श एवं सुझावों को दर्ज किया जायेगा. मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कहा कि जीविका ने विगत 15 सालों में बिहार में अच्छा कार्य किया है. कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी थाना को अलर्ट किया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता दिनेश राम, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार एवं जीविका के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.दो माह तक चलेगा कार्यक्रम
भागलपुर के 1830 जीविका ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम लगभग दो महीने तक चलेगा. कार्यक्रम में एलईडी युक्त वाहन के माध्यम से प्रसारण होगा. इसके लिए जिलास्तर पर, प्रखंड स्तर पर एवं संकुल स्तर पर समिति का गठन होगा. कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन दो ग्राम संगठनों में होगा. जिलाधिकारी ने डीपीएम जीविका को इसकी व्यवस्था करने व कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल करने के निर्देश दिये. डीएम ने गर्मी व धूप को देखते हुए कार्यक्रम का शेड्यूल बनाने को कहा. कार्यक्रम के आयोजन में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें. उनके माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है