10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दहेज नहीं देने पर महिला के गले में फंदा डाल की हत्या

खरीक पूर्वी घरारी में दहेज नहीं देने पर पति व ससुराल वालों ने महिला के गले में फंदा डाल हत्या कर दी.

खरीक पूर्वी घरारी में दहेज नहीं देने पर पति व ससुराल वालों ने महिला के गले में फंदा डाल हत्या कर दी. सोमवार की सुबह जब महिला के मायका वालों को घटना की जानकारी मिली, तो गांव के ही मृतका के माता-पिता अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे, तो बेटी को मृत पाया. मृतका मुस्कान खातून के पिता मो जुबैर ने घटना की जानकारी खरीक पुलिस को दी. खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. मां समीना खातून ने पति मो इरशाद उर्फ लालू समेत ससुराल पक्ष के सात नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों पर थाना में दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका की मां ने बताया कि छह वर्ष पूर्व मेरी बेटी की मो इरशाद से मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी हुई थी. शादी के बाद कुछ माह तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. मृतका का पति व उसके ससुराल के सभी सदस्य मेरी बेटी पर मायके से पांच लाख रुपये दहेज लाने का दबाव बनाने लगे. दहेज नहीं लाने पर मेरी बेटी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. कई बार समाज में पंचायत भी हुई. जब पंचायत होती थी, तो कुछ दिन ठीक रहता था. उसके बाद अभियुक्त फिर मेरी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर देते थे. अक्सर हत्या करने की धमकी देते थे. आखिरकार रविवार की देर रात मेरी बेटी की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर मेरा पति बेटी के ससुराल गये, तो ससुराल के सभी लोग हम दोनों को अपने घर में बंधक बना कर मेरी बेटी को दफना कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया व केस करने पर बेटी की तरह ही हम दोनों को भी हत्या करने की धमकी दी. मृतका को एक पुत्र मो सल्लो (दो) व एक पुत्री सालिया खातुन (चार) है. मृतका के परिजनों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी दहेज हत्या मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel