सुलतानगंज-तारापुर मार्ग पर शिव नंदनपुर गांव के समीप बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को घर से बजरंगबली की पूजा करने जा रही महिला को तारापुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने रौंदते हुए निकल गया, जिससे महिला की मौत हो गयी. चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृत महिला की पहचान शिवनंदनपुर गांव के अरविंद यादव के पत्नी गीता देवी (38) के रूप मे हुई है. जख्मी महिला को परिजन रेफरल अस्पताल ले गये. डॉक्टर ने रास्ते में ही मौत होने की पुष्टि की. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा राशि और सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर महिला का शव सड़क पर रख कर सुलतानगंज- तारापुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पुत्र लवकुश कुमार ने बताया कि मां गीता देवी बुद्ध पूर्णिमा पर पड़ोसी के साथ गंगा स्नान कर घर लौटी. घर से बजरंगबली की पूजा करने जा रही थी. घर के समीप सड़क पार करने के लिए मां खड़ी थी, तभी तारापुर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने कुचलते हुए फरार हो गया. लगभग दो घंटा सड़क जाम रहा. ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि घटनास्थल के पास सरकारी स्कूल है. सड़क पर हमेशा तेज रफ्तार में वाहन चलते हैं. अक्सर दुर्घटना होने की आशंका रहती है, इसलिए ब्रेकर का निर्माण कराना जरूरी है. बीडीओ ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मिलने वाली सहायता राशि दिलवाने, अति शीघ्र स्पीड ब्रेकर व सड़क किनारे सूचनात्मक बोर्ड लगाने का अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया. ग्रामीण व परिजन ने दो घंटे के बाद जाम हटाया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहन की लंबी कतार लग गयी. महिला का पति मजदूरी करता है. मृतका को दो पुत्र अभिषेक कुमार व लवकुश कुमार तथा दो पुत्री रीतिका व सोनम है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया मृतका के पुत्र अभिषेक कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर यातायात थाना भागलपुर अग्रसारित किया गया है. शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है