सुलतानगंज गंगा घाट पर शनिवार को एक महिला ने आत्महत्या की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी. गंगा घाट पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने महिला को डूबने से बचाया और तुरंत गंगा से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और महिला को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. महिला को महिला सिपाही की देखरेख में रखा गया है. महिला अपना नाम गुंजा देवी बताती हैं, लेकिन वह अपना नैहर, ससुराल और पति का नाम सही-सही नहीं बता रही है. महिला ने केवल इतना कहा कि न हमें नैहर जाना है और न ही ससुराल. महिला ने बताया कि पति ने पहली पत्नी की मौत के बाद उनसे दूसरी शादी की थी. पुलिस का कहना है कि महिला अभी मानसिक रूप से काफी परेशान लग रही हैं और अपना परिचय और पृष्ठभूमि साझा करने में संकोच कर रही हैं. महिला की सुरक्षा और देखभाल के लिए पुलिस ने महिला सिपाही की निगरानी में रखा है. स्थानीय लोग व पुलिस इस मामले को गंभीरता से देख रही है. पुलिस ने बताया कि महिला की स्थिति का मानसिक परीक्षण कर उसकी सुरक्षा और उचित देखभाल सुनिश्चित की जायेगी. महिला की पहचान और घटना के पीछे के कारणों की तत्काल जांच की जा रही है.
बाइक की टक्कर से अधेड़ घायल
सुल्तानगंज दिलगौरी मोड़ पर शनिवार को तेज गति से आ रही बाइक के धक्के से एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान सोहेब के रूप में हुई है. परिजन तुरंत घायल को नज़दीकी प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गये. चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद पैर टूटने की आशंका जतायी और बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया. घटना स्थल पर पहुंचे सुलतानगंज पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस बाइक चालक से पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

