= सजौर थाना के बधांव गांव की घटना
प्रतिनिधि, शाहकुंड.
सजौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत के बधांव गांव में मंगलवार की सुबह विवाहिता साक्षी कुमारी उर्फ खाखो ने घर में ही गले में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. परिजनों ने बताया कि पति संदीप पासवान मोबाइल पर साक्षी द्वारा बात करने पर मना किया. इसी पर गुस्से में आकर उसने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पाकर सजौर थानाध्यक्ष सूरज सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साक्षी की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी.विवाहिता का मायके मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दिग्गी किशनपुर गांव में है. मृतका के पति एक माह पूर्व दिल्ली गया है और मजदूरी करता है. विवाहिता के मोबाइल पर बात करना पति को नागवार गुजरता था. पति-पत्नी के बीच इस मामले को लेकर विवाद रहता था. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किये. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है