13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news जब-जब अत्याचार बढा, तब-तब प्रभु का हुआ अवतार : नीलमणि देवी

सन्हौला सनोखर बाजार में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया.

सन्हौला सनोखर बाजार में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. कथा पंडाल में प्रसिद्ध भजन ‘नंद के घर आनंद भयो. जय कन्हैया लाल की’ पर सभी श्रद्धालु काफी देर तक झूमते व थिरकते रहे. श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर कथा पंडाल को गुब्बारे व फूल-माला से सजाया गया था. वृंदावन से पधारी प्रेममूर्ति नीलमणि देवी जी ने प्रवचन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि जब-जब अत्याचार, अनाचार व अन्याय बढ़ा, तब-तब प्रभु का अवतार हुआ है. अत्याचार को समाप्त कर धर्म की स्थापना को लेकर प्रभु का अलग-अलग रूपों में अवतार होता है. जब कंस ने सभी मर्यादा तोड़ दी, तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ. कथा के दौरान बासुदेव, यशोदा व श्रीकृष्ण के बाल-रूप की झांकी देख श्रद्धालु जयकारा लगा नृत्य करने लगे. उन्होंने कहा कि जीवन में अच्छे रास्ते पर जाना है, तो संकल्प लेना जरूरी है. हर बच्चे को अपने माता-पिता व गुरु की बातों को मानना चाहिए. जिन बच्चों पर माता-पिता का आशीर्वाद है, उन्हें संसार में सब कुछ प्राप्त है. हर माता-पिता को चाहिए कि अपने साथ बच्चों को भागवत कथा, सत्संग, कीर्तन में जरूर साथ लाएं. धर्म की कथा सुनने से बच्चों में अच्छे संस्कार आते हैं.

श्याम भक्त मंडल नवगछिया ने जन्मोत्सव मनाया

श्याम भक्त मंडल नवगछिया की ओर से कुम्हार पट्टी व नेशनल मेडिकल के पास खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव एवं पाटोत्सव पर आयोजन किया गया. लगभग 300 बच्चों में केक, बिस्कुट, कुरकुरे, चिप्स, टॉफी और चॉकलेट का वितरण किया गया. मौके पर श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र वर्मा ने कहा कि श्याम बाबा के जन्मोत्सव का सच्चा आनंद तभी है जब उनके नाम पर हम किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकें. यह आयोजन न केवल उत्सव का प्रतीक था, बल्कि मानवीय संवेदनाओं, प्रेम और भक्ति का एक सुंदर उदाहरण रहा.

कार्यक्रम को सफल बनाने मे सचिव मनोज चौधरी, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया,वार्ड पार्षद मुकेश राणा,मण्डल पदाधिकारी शंभु रुंगटा, अनिल केजरीवाल, वरुण केजरीवाल, संदीप चिराणियां,मानष चिरानियां,रॉकी भरतीया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel