प्रतिनिधि, कहलगांव
अनुमंडल का एकमात्र अंगीभूत और पहाड़ी क्षेत्र में अवस्थित शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय में वर्षों से चले आ रहे जल संकट की गंभीर समस्या का निदान अब हो गया है. भीषण गर्मी शुरू होने से पहले इस समस्या का समाधान हो जाने से महाविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. मालूम हो की झारखंड समेत भागलपुर जिले के दूर-दराज़ से लगभग आठ हजार छात्र-छात्राएं इस महाविद्यालय में अध्ययन के लिए आते हैं. जल संकट के चलते विद्यार्थियों और शिक्षकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. छात्र-छात्राओं को पानी के लिए पैसे खर्च करने पड़ रहे थे. जिसको लेकर कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से भी समस्या उजागर की गयी थी. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने अपनी जमीन पर पीएचईडी को पानी का टंकी लगाने की अनुमति भी दी थी, ताकि कॉलेज को जल संकट से निजात मिल सके. परंतु टंकी बन जाने के बावजूद कॉलेज में पानी नहीं पहुंच रहा था.समाधान के लिए महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ मिहिर मोहन मिश्र ””””””””सुमन”””””””” ने व्यक्तिगत स्तर पर सक्रिय पहल की. उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों से संपर्क कर जलापूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास किया. फलस्वरूप मंगलवार को पीएचईडी के कर्मियों और महाविद्यालय परिवार के सहयोग से जलापूर्ति का कार्य शुरू हो गया. जल संकट की समस्या का समाधान होने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मिश्र ने नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार, पवन मिश्रा और कनिष्ठ अभियंता अभिजीत समानता के प्रति आभार व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है