20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Voter Awareness. सशक्त लोकतंत्र की पहचान शत-प्रतिशत मतदान व चलो वोट दें

भागलपुर में मतदाताओं को किया गया है जागरूक.

-निजी कंपनी से लेकर सामाजिक संगठनों ने होर्डिंग्स लगाकर की मतदान की अपील मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जिला प्रशासन, निजी संस्थानों, स्वंयसेवी संगठनों से लेकर प्रबुद्ध लोगों कोई ने कोई उपक्रम किया किया है. रैली, सेमिनार से लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदाताओं को प्रेरित करने का काम किया गया. मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निजी कंपनी से लेकर सामाजिक संगठनों की ओर से जगह-जगह होर्डिंग लगाये गये. इसमें सशक्त लोकतंत्र की पहचान, शत-प्रतिशत मतदान, चलो वोट दें जैसे स्लोगन से मतदाताओं को प्रेरित किया गया. घंटाघर चौक पर जहां विप्र फाउंडेशन की ओर से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू ने मतदाताओं को मतदान की अपील की है, तो मारवाड़ी युवा मंच की ओर से विवेकानंद पथ सीएमएस स्कूल समीप भागलपुर शाखा अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, कचहरी चौक पर संरक्षक शैलेश मिश्रा व अरुण बाजोरिया ने होर्डिंग्स लगाकर मतदान के लिए प्रेरित किया है. जेल रोड में रियल इस्टेट से जुड़ी कंपनी की ओर से मतदाताओं से मतदान की अपील की है. रानी तालाब रोड में ऑटोमोबाइल कंपनी की ओर से मतदान की अपील की गयी है. मारवाड़ी युवा मंच के प्रधान संरक्षक जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत घट गया था, जो कि लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है. मयंक अग्रवाल ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों की सक्रिय और सुनिश्चित भागीदारी ही लोकतंत्र के उद्देश्यों की प्राप्ति का आधार है. यह भागीदारी ही लोकतंत्र की जड़ों को व्यापकता और गहराई देकर उसे मजबूती प्रदान करेगा. उदय शाखा के संरक्षक शैलेश मिश्रा ने कहा कि पड़ोसी देशों- चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल आदि में लोकतंत्र की दुर्दशा से हम अनभिज्ञ नहीं हैं. इसलिए लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel