20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: विनोद पंडित बने होली मिलन समारोह के संयोजक

नागरिक विकास समिति ने बैठक कर निर्णय लिया है कि इस बार भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह मोहद्दीनगर दुर्गास्थान के प्रशाल में 9 मार्च को होगा

– नागरिक विकास समिति का होली मिलन समारोह 9 को होगा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

नागरिक विकास समिति ने बैठक कर निर्णय लिया है कि इस बार भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह मोहद्दीनगर दुर्गास्थान के प्रशाल में 9 मार्च को होगा. बैठक गुरुवार को सत्यनारायण साह के आवास पर हुई. अध्यक्षता कृष्णा साह ने की. वक्ताओं ने कहा कि होली मिलन समारोह 25 वर्षों से किया जा रहा है. इस बार के कार्यक्रम में कोई कमी नहीं रहेगी. सर्वसम्मति से इस समारोह का संयोजक विनोद पंडित को चुना गया. सहसंयोजक के रूप में निरंजन साह, कौशल किशोर ठाकुर, सुमन आनंद, शिवराज मोदी और जसविंदर सिंह रहेंगे. कार्यक्रम का कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार होंगे. कार्यक्रम की सचिव रेखा कुमारी को बनाया गया है.

समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा

सांस्कृतिक सचिव राकेश रंजन केसरी ने कहा कि समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. जिसमें नित्यम डांस एकेडमी एवं हवेली डांस एकेडमी के नृत्य द्वारा होली की छटा बिखेरी जायेगी. कार्यक्रम की शुरुआत में एंजल द्वारा गणेश वंदना किया जायेगा. बैठक में डाॅ सविता साह, रजनीश कुमार, कौशल किशोर ठाकुर, राजेश कुमार, अंजनी देवी, सुमन आनंद, गोपाल मंडल, तरुण सिन्हा, मनोज सिंह, हरदीप कौर, सत्यनारायण प्रसाद, हरविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, शिवराज मोदी अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें