23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: बेहतर साफ-सफाई से गांवों को बनाया जा सकता है आदर्श

गांधीजी ने कहा था कि बेहतर साफ-सफाई से भारत के गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है. उन्होंने ग्राम पंचायतों को स्वच्छता के लिए जिम्मेदार बनाने पर जोर दिया था.

प्रतिनिधि, शाहकुंड

गांधीजी ने कहा था कि बेहतर साफ-सफाई से भारत के गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है. उन्होंने ग्राम पंचायतों को स्वच्छता के लिए जिम्मेदार बनाने पर जोर दिया था. बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने उक्त बातें शैल प्रद्ययुम्न सोसाइटी फॉर डेवलेपमेंट एंड चेंज संस्था द्वारा शाहकुंड प्रखंड में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान स्कूली बच्चों से बात करते हुई कही. उन्होंने कहा कि स्वच्छता रूपी मूलमंत्र को जो कोई भी अपनायेगा, सफलता उसके कदम चूमेगी. साफ रहो, साफ रखो यही जीवन का मूलमंत्र होना चाहिये. प्रगति के हर मार्ग की पहली सीढ़ी स्वच्छता है.

यह अभियान आज किशनपुर अमखोरिया, बासुदेवपुर एवं खुलनी पंचायत के 11 सरकारी स्कूलों में चलाये गये. अभियान में सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा एवं समाज सेवी प्रमेंद्र कुमार एवं बिहार के प्रसिद्ध रंगकर्मी रमेश सिंह साथ रहे. अभियान के दौरान सभी बच्चों के बीच डिटॉल साबुन का भी वितरण किया गया. सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारियों ने इस अभियान को अपना पूरा सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel