कहलगांव रामपुर खड़हरा मस्जिद के पास से कुमोद यादव के घर तक 1200 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को शनिवार को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि काम में घोर अनियमितता बरती जा रही है. मटेरियल की गुणवत्ता काफी घटिया है. इसके अलावा ग्रामीणों ने कई अन्य गंभीर आरोप लगाये हैं. ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि संवेदक मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण नहीं करवा रहा है. घटिया क्वालिटी का छर्री के अलावा सीमेंट के साथ छाई मिला कर काम करवाया जा रहा था. संवेदक को इसकी सूचना दी गयी है. कनीय अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि काम ग्रामीणों ने रोक दिया है. जांच करायी जायेगी.
बिजली विभाग कर्मी से मारपीट, नामजद प्राथमिकी दर्ज
अपने कर्तव्य पर तैनात बिजली विभाग के मानव बल से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित कर्मी की शिकायत पर विभाग के जेई ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज मामले में वार्ड एक के एक नामजद पर गाली-गलौज करने, गला दबाने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि आरोपित को पूर्व में न्यायालय से जिन शर्तों पर जमानत मिली थी, उसका उल्लंघन उसने इस घटना को अंजाम देकर किया है. थाना की ओर से आरोपित की जमानत रद्द कराने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया जायेगा और जमानतदार को नोटिस भेजा जाएगा. बिजली विभाग के ग्रामीण जेई ने टोका लगा कर बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई की है. तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी और विभागीय कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

