-एसडीओ ने सख्ती बरतते हुए कहा-बार बार परिवर्तन संभव नहीं
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र स्थित कंझिया – भतौड़िया चौक के पास बन रहे अंडरपास की ऊंचाई कम बताकर ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि पहले तो यहां अंडरपास नहीं दिया गया था, महिनों विरोध के बाद अंडरपास का निर्माण शुरू हुआ तो ऊंचाई मात्र साढ़े दस फीट रखी गयी. इससे ऊंचे वाहनों की आवाजाही में परेशानी होगी. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए काम को रोक दिया. सूचना पर मधुसूदनपुर, नाथनगर सहित पांच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी टू राकेश कुमार भी कुछ देर बाद पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे,लेकिन वह कुछ मानने को तैयार नहीं थे. एसडीओ मौके पर पहुंचे, सख्ती दिखाते हुए पूर्व मुखिया सहित तीन को हिरासत में लिया
कुछ देर में सदर एसडीओ विकास कुमार पहुंचे. उन्होंने सख्त अंदाज में कहा कि किसी भी कीमत पर निर्माण कार्य बंद नहीं होगा. जो भी उसमें बाधा उत्पन्न करेंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसमें विरोध कर रहे लोग एसडीओ से बहस करने लगे.उन्होंने मौके पर से विरोध कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया जिसमें भतौड़िया पंचायत के पूर्व मुखिया सह राजद नेता मु. बसारुल सहित अन्य शामिल थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
एसडीएम विकास कुमार ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी आपत्तियों और सुझावों को संबंधित विभाग तक पहुंचाया जाएगा और नियमों के तहत समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा. सदर एसडीओ ने पत्रकारों को बताया कि बार बार किसी भी निर्माण कार्य में परिवर्तन संभव नहीं है. पूर्व में ग्रामीणों का अंडरपास निर्माण का मांग था,जो पूरा कर दिया गया. निर्माण कार्य में कोई अवरोध न हो इसके लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है