बिहपुर प्रखंड के बभनगामा बाजार के समीप सुरसामुखी मंदिर के पीछे स्थित सरकारी पोखर में लगातार गंदगी डालने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि टैंकर वाले वाहन से शौचालय का मैला व कचरा पोखर में गिराया जा रहा है, जिससे पानी पूरी तरह दूषित हो गया है. सोमवार को ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर इस पर रोक लगाने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. आवेदनकर्ताओं में सूरज उर्फ आजाद चौधरी, गंगा प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह, फलटुश कुमार, मृत्युंजय महतो, मुकेश कुमार और सुनील चौधरी शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पोखर में मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन होता है. पोखर के पास रहने वाले कुछ लोग जिनमें रामचंद्र साह, अशोक साह, विपीन साह, ओम साह, निरंजन साह, विनोद साह और भाकूल साह का नाम शामिल है ने अपने शौचालय की टंकी का मैला सीधे पोखर में बहा रहे हैं. पोखर का पानी पूरी तरह प्रदूषित हो गया है और बदबू इतनी फैल रही है कि सड़क से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है. पूजा-पाठ और सामाजिक कार्यों में इस्तेमाल होने वाला यह पोखर अब गंदगी और कचरे का अड्डा बन चुका है. ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारियों से मांग की है कि सरकारी पोखर में टैंकर से शौचालय का मैला गिराने और कचरा फेंकने पर रोक लगायी जाए और दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाए.
चार सड़कों के निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास
घोघा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कुल 2.700 किलोमीटर लंबी चार सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक पवन यादव ने नारियल फोड़ कर शिलापट्ट का अनावरण किया. विधायक ने बताया कि जनवरी से अब तक कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में सौ से ज्यादा सड़कों की स्वीकृति हुई है, इन सड़कों का निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. शिलान्यास कार्यक्रम में विवेकानंद मंडल, राहुल साह, सुमन मंडल, पवन तांती, मुकेश झा, चंदन साह, अशोक तांती, गोपाल, सागर, रंजीत, अंकुश, अभिषेक, नीरज, सुखराज मंडल, ब्रह्मदेव मंडल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

