20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कोचिंग संचालक से पांच लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में विक्की राजपाल गिरफ्तार

रंगदारी मांगने का आरोपित राजपाल गिरफ्तार.

– दो देशी कट्टा, एक कारतूस बरामद, राजपाल के सहयोगी सोनू की है पुलिस को तालाश

तातारपुर थाना क्षेत्र में कोचिंग संचालक से रंगदारी मांगने, लूट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुख्य अपराधी उर्दू बाजार निवासी विक्की राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी सबौर थाना क्षेत्र से की गयी फिर उसकी निशानदेही पर उसके घर से दो देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. हथियार बरामदगी को लेकर मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रविवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

कोचिंग में घुसकर कट्टा सटाया, गल्ले से लूट

जानकारी दी गयी है कि पिछले माह 24 नवंबर को विक्की राजपाल अपने सहयोगी सोनू के साथ कोचिंग जा पहुंचा और काउंटर पर मौजूद लोगों को गन प्वाइंट पर ले कर 50 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद विक्की राजपाल ने कोचिंग संचालक से फिर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. 25 नवंबर को डर के मारे कोचिंग संचालक ने विक्की के खाते में 30 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया. इस घटना के बाद विक्की राजपाल का मन काफी बढ़ गया और उसने 14 दिसंबर को कोचिंग संचालक से पांच लाख की रंगदारी मांग ली अन्यथा जान मारने की धमकी भी दी. मजबूर हो कर कोचिंग संचालक 16 दिसंबर को थाने पहुंचे और मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी.

एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम ने दबोचा

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर-1 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर टीम ने लगातार छापेमारी करते हुए 20 दिसंबर 2025 को अपराधी विक्की राजपाल को सबौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

हथियार बरामद, लंबा आपराधिक इतिहास

प्रेस वार्ता में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी विक्की राजपाल, उर्दू बाजार, तातारपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. उसके स्वीकारोक्ति बयान और निशानदेही पर घर से दो देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उसके खिलाफ तातारपुर, जोगसर और ईशाकचक थाना में लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर कांड पहले से दर्ज हैं. आरोपित के विरुद्ध ततारपुर थाने में तीन, जोगसर थाने में एक और इशाकचक थाने में एक संगीन मामले दर्ज हैं. छापेमारी की कार्रवाई में ततारपुर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष शंभूू पासवान, कोतवाली थानाध्यक्ष अरूण कुमार, सबौर थानाध्यक्ष सुबेदार पासवान, बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल, नईम अहमद, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, राजेश कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel