13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री और गोदाम में लाखों की चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार

औद्योगिक थाना क्षेत्र के बियाडा में संचालित प्लास्टिक एवं सरसों तेल की फैक्ट्री और गोदाम से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

औद्योगिक थाना क्षेत्र के बियाडा में संचालित प्लास्टिक एवं सरसों तेल की फैक्ट्री और गोदाम से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल एक सप्ताह पूर्व चोरी की घटना हुई थी. मामले में फैक्ट्री संचालक उमेश कुमार ने शिकायत दर्ज करायी थी. मामले के उद्भेदन के लिए एसएसपी हृदयकांत के द्वारा टीम का गठन किया था. मामले को लेकर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को बियाडा स्थित फैक्ट्री से करीब एक करोड़ रुपए के सामान चोरी होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पीड़ित के बयान पर केस दर्ज दिया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम में एसडीपीओ सदर, सर्किल इंस्पेक्टर, विधि व्यवस्था डीआइयू प्रभारी को शामिल किया गया. इसके बाद टीम सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से मामले की तफ्तीश की. इस दौरान जानकारी मिली कि दीवार फांदकर भीतर घुसे थे. पूछताछ में कुछ कबाड़ी वालों के शामिल होने की जानकारी मिली. इसके बाद कुछ कबाड़ी वालों के पास मिले सामान की पहचान फैक्ट्री मालिक से कराई गई, जहां सबौर थाना क्षेत्र के गणेशपुरा के कबाड़ी वाले विक्रम कुमार साह उर्फ बंटी को गिरफ्तार करने के साथ कई समान बरामद किए हैं. साथ ही इसकी निशानदेही पर मामले में शामिल अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने स्थानीय निवासी गंगा कुमार, राजन पासवान, सिंटू कुमार, नीतिश उर्फ राजन कुमार, दीपक कुमार और इंदल दास को गिरफ्तार किया है. इनमें से ज्यादातर चोर मिराचक के रहने वाले हैं. सिटी एसपी ने बताया कि चोरों का यह गिरोह लंबे समय से ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इनमें से अधिकांश का आपराधिक इतिहास रहा है. चोरों ने पुलिस के सामने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वहीं फैक्ट्री मालिक ने बताया कि फैक्ट्री प्लास्टिक इंडस्ट्रीज एंड प्लूटो मस्टर्ड ऑयल प्रा. लि. कुछ समय से बंद है. समय-समय पर वह पत्नी के साथ निरीक्षण करने आते रहते थे. बीते 12 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे पहुंचे तो देखा की चोरी हुई है. पुलिस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जता रही है. गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है. चोरों के पास से बराम समान

मोटर का क्षतिग्रस्त सामान, चार पंखा, एक बाइक, 10 किलो तांबा का तार, चार बैटरी, 21 सिलिंग फैन, सात एमसीवी बॉक्स, डायनेमो आदि बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel