एनटीपीसी कहलगांव में सतर्कता सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत एनटीपीसी कहलगांव के सुजाता प्रेक्षागृह में वैंडर मीट का शुभारंभ परियोजना प्रमुख रवींद्र पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया. इस अवसर पर एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित काफी संख्या में वैंडर प्रतिनिधि शामिल हुए. वैंडर मीट का मुख्य उद्देश्य एनटीपीसी और वैंडरों में पारदर्शिता, निष्पक्षता, उत्तरदायित्व और आपसी विश्वास के संबंधों को सुदृढ़ बनाना था. यह आयोजन सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी कार्य संस्कृति में निष्ठा, पारदर्शिता और साझेदारी को मजबूत करने का माध्यम है. एनटीपीसी के विकास में वैंडरों की भूमिका महत्वपूर्ण है. हमारी उपलब्धियां आपसी सहयोग, समय पर कार्य निष्पादन और नैतिक आचरण पर आधारित है. उन्होंने कहा कि सतर्कता का अर्थ केवल जांच-पड़ताल नहीं, बल्कि निरंतर सुधार और जागरूकता है. कार्यक्रम में सी एंड एम, एचआर तथा एक्सक्यूशन विभाग ने वैंडरों के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत व जानकारीपूर्ण प्रस्तुतियां दी चर्चा सत्र में वैंडरों ने अपने सुझाव एवं अनुभव साझा किये. मौके पर मनोरंजन परिदा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), श्रीनाध मारिसेट्टी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं प्रशासन), भास्कर गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा संबंधित विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.कार्यक्रम के अंत में शौविक बरुआ, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) द्वारा सभी अधिकारियों एवं वैण्डरों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया.
बैजानी में अखंड रामचरितमानस पाठ का भव्य समापन
जगदीशपुर प्रखंड बैजानी पंचायत स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे 30 दिवसीय श्री श्री 1008 अखंड रामचरितमानस पाठ का मंगलवार को भव्य समापन हुआ. कार्तिक मास के आरंभ से लगातार चल रहा यह अखंड पाठ पूरे 30 दिनों तक श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ. समापन अवसर पर हवन, सत्यनारायण भगवान की पूजा, ब्राह्मण, कन्या भोजन और भंडारे का आयोजन किया गया. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्ति भावना से ओतप्रोत माहौल में प्रसाद ग्रहण किया. पूरे मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, आरती और जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा. आयोजन समिति ने बताया कि यह वार्षिक परंपरा वर्षों से चली आ रही है और अब बैजानी पंचायत की धार्मिक पहचान बन चुकी है. आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भोजन, जल और विश्राम की उत्तम व्यवस्था की गयी थी. समापन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

