प्रतिनिधि, सबौर
बीते एक सप्ताह से सबौर स्थित एनएच 80 मुख्य मार्ग पर रोजाना जाम की स्थिति बन रही है. इसके लिए न तो स्थानीय थाना कोई ठोस कार्रवाई कर रही है और न ही जाम को हटाने और ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए अतिरिक्त बलों को लगाया गया है. जिसकी वजह से आमलोगों खासतौर पर क्षेत्र में रहने वाले लोग और दूसरे इलाकों से भागलपुर या भागलपुर से दूसरे इलाके जाने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.मंगलवार को राज्यपाल के आगमन को लेकर इलाके में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए काफी संख्या में बलों और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी पर अगले ही दिन बुधवार को सबौर में दिनभर लगने वाले जाम की सुधि लेने वाला कोई नहीं दिखा. बुधवार शाम करीब 5 बजे से ही घंटों मुख्य मार्ग पैक रहा. बीएयू के गेट से लेकर बाबूपुर मोड़ तक सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे. जाम की स्थिति इतनी खराब थी कि पैदल चलने तक में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है