वरीय संवाददाता, भागलपुर कर्ण सेना की ओर से रविवार को मुंदीचक गढ़ैया दुर्गा स्थान के सामने छत्रपति शिवाजी की जयंती पर समारोह हुआ. उद्घाटन मेयर डॉ बसुंधरालाल, बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कांत मिश्रा, पूर्व कुलपति डॉ एनके वर्मा, ला परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ शंभू दयाल खेतान, नभय कुमार चौधरी, डॉ बिहारी लाल, डॉ जनार्दन साह, डॉ प्रीति शेखर ने संयुक्त रूप से किया. मेयर ने कहा कि वीर शिवाजी सनातन संस्कृति को लेकर जीवन पर्यंत समर्पित रहे. साथ ही सभी धर्मों व संस्कृति को सम्मान दिया. खासकर महिलाओं को सशक्त करने के लिए भूमिका निभायी. शिक्षाविद् राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म कभी मिटने वाला नहीं है. इसे जो मिटाने की कोशिश करेगा, वो खुद मिट जायेगा. डॉ नीलम्बुज किशोर वर्मा ने कहा कि हिंदू जागरण का कार्यक्रम लगातार चलना चाहिए. डॉ शंभू दयाल खेतान ने कहा कि मुगलों और अंग्रेज के अत्याचार से हिंदुस्तान कराहता रहा. अब हमारे पास एक मज़बूत संविधान है. नभय चौधरी और डॉ जनार्दन साह कहा कि पृथ्वी पर शिवाजी महाराज जैसे योद्धा कभी कभी जनम लेते हैं. डॉ बिहारीलाल ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है, शिवाजी महाराज ने औरंगजेब की एक नहीं चलने दी. पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा आज के इस कार्यक्रम से हिदुओं में क्रांति का संचार होगा. प्रो राजीव कुमार ने विस्तार पूर्वक शिवा जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. भागलपुर जिला समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष हरविंद नारायण भारती ने शिवाजी की युद्ध कला और वित्त नीति की जानकारी दी. कर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर पंडित ने कार्यक्रम का संचालन किया और अतिथियों के स्वागत में उद्बोधन दिया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ आरपी भगत ने कहा आज भी शिवाजी महाराज की युद्ध नीति पर विदेशों में रिसर्च हो रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता कमल जायसवाल, ब्रजेश साह , श्वेता सिंह, अंशु प्रियंका, डॉ रूबी मिश्रा, अंजना प्रकाश, निरंजन कुमार सिंह, रामनारायण सिंह, रंजीत कुमार घोष, रवि कुमार मिश्रा, छोटेलाल साह, संजीत कुमार सिंह, डॉ मल्लिका, विमल कुमार,नरेंद्र चंचल, सच्चिदानंद किरण उपस्थित थे. कार्यक्रम में मंजूषा गुरु डॉ मनोज पंडित के नेतृत्व में भारत सरकार से सम्मानित कलाकारों ने नृत्य प्रदर्शन किया. संजय मिश्रा, रूपा रानी साहा, गुड़िया शोभा रानी, शिवांगी श्रीवास्तव, अधिवक्ता अनिल साह, डॉ गोपाल कृष्ण, सुमन मिश्रा, राजेश शर्मा, गीता शर्मा, मौज कुमार यादव, अजय कुमार साह, डॉ संजय कुमार ठाकुर, संजीव कुमार सिंह, अरुण प्रसाद साह, सुजीत कुमार ठाकुर, संगीता शर्मा, शिवानी मिश्रा, राजेश कुमार पंडित, संगीता घोष, अजय कुमार मंडल, कैलाश नाथ वाजपेयी, विवेकानंद मंडल, संजीव कुमार झा, उमाकांत मिश्रा, अरविंद कुमार सिंह, अजय साह, वीरकेश्वर दास, विंदेश्वरी दास, अरविंद प्रसाद साह, सरदार हर्षप्रीत सिंह, सुमन कुमार मिश्रा, अनुपलाल साह, आभा साह, रघुनंदन चौरसिया संजय कुमार, चंदन कुमार साह, मनीष आनंद, गौरी साह, कुणाल साह, शंभू कुमार चौधरी का योगदान रहा. पार्षद बबीता देवी, वार्ड पार्षद अमित कुमार ट्विंकल ने अतिथियों को सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुमन सोनी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

