13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU Bhagalpur : बिजली मामले में वीसी ने जतायी नाराजगी, कहा- रजिस्ट्रार को मौका दे रहा हूं

टीएमबीयू में 16 दिनों से बिजली नहीं है. इसको लेकर शनिवार को एबीवीपी के सदस्यों ने विवि में हंगामा किया था. छात्र नेताओं का कहना था कि बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर वो लोग सोमवार को भी विवि बंद करायेंगे.

टीएमबीयू में 16 दिनों से बिजली नहीं है. इसको लेकर शनिवार को एबीवीपी के सदस्यों ने विवि में हंगामा किया था. छात्र नेताओं का कहना था कि बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर वो लोग सोमवार को भी विवि बंद करायेंगे. इधर, विवि के वीसी प्रो जवाहर लाल ने बिजली मामले में निर्देश का पालन नहीं होने पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार को मौका दे रहा हूं, नहीं, तो सारे अधिकाकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं की बैठक बुलायी जायेगी. इसमें कुछ न कुछ कार्रवाई से संबंधित निर्णय लिया जायेगा. छात्र-छात्राएं मेरे बेटा-बेटी की तरह हैं. उनके परेशानी से दुखी हूं.

कुलपति ने कहा कि बिजली को लेकर अधिकारियों की पूरी मीटिंग में बिजली कंपनी पर एफआइआर करने के लिए रजिस्ट्रार से कहा गया था, लेकिन रजिस्ट्रार ने एफआइआर नहीं किया. पहले एफआइआर कर दिया जाता, तो यह नौबत नहीं आती. रजिस्ट्रार को डायरेक्ट निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने उसका पालन नहीं किया. विवि की जमीन पर कब्जा कर बिजली ग्रिड बनाकर किराया नहीं देने की बात करते हैं. बिजली कंपनी विवि को बकाया बिल के रूप में 12 करोड़ देने की मांग करते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रार को एफआइआर करने के लिए कहा गया था, जबकि सीधे तौर पर भी उन्हें लिखित निर्देश दिया गया था. इसके बाद भी उन्होंने एफआइआर नहीं किया. दो दिन से कहां है, इस बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे परिस्थिति से विवि को सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों की मीटिंग में भी रजिस्ट्रार को बिजली मामले में अधिकृत किया गया था. रजिस्ट्रार ने कहा था कि पांच अप्रैल को बिजली आपूर्ति बहाल हो जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनके निर्देश की अवहेलना की जा रही है. सारी अवहेलना को लेकर सारा चीज डिसाइड है, कब एक्शन लेना है, कैसे लेना है.

बिजली आपूर्ति को लेकर प्रोसेस चल रही है, सफलता मिलेगी : रजिस्ट्रार

विवि के रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने कहा कि बिजली को लेकर प्रोसेस जारी है. उम्मीद है कि इस दिशा में सफलता मिलेगी. विवि के बिजली बहाल होगी. कुछ काम ऐसे होते हैं. गोपनीय रूप से किया जा रहा है. समय आने पर बताया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें