Vande Bharat Express: हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ गई है. दरअसल, हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस कार्य भागलपुर में ही शुरू करने की तैयारी है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि, अगस्त महीने से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस शुरू हो जाएगा. भागलपुर रेलवे स्टेशन के पुराने यार्ड के पास पिट लाइन का निर्माण हो रहा है. तो वहीं, पांच सौ मीटर लंबी पिट लाइन बन रही है. इसके दो माह में बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद है. बता दें कि, अभी वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस हावड़ा में होता है. इसलिए हावड़ा से आने के बाद भागलपुर स्टेशन पर यह ट्रेन खड़ी रहती है. फिर यही से हावड़ा के लिए खुलती है. भागलपुर में किसी भी तरह का कोई मेंटेनेंस कार्य नहीं होता है.
लगेंगे आधुनिक मशीन, कर्मियों को दी जायेगी ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक, पिट लाइन तैयार होने पर वंदे भारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस और वार्शिंग करने वाली सभी आधुनिक मशीनें लगेगी. इस ट्रेन का मेंटेनेंस का कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक होता है. इसका कारण यह सामान्य और एलएचबी कोच से पावरफुल होता है. इसके मेंटेनेंस के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित (ट्रेनिंग) भी किया जायेगा.
क्या ट्रेन की टाइमिंग में होगा बदलाव
बता दें कि, यह ट्रेन 8 कोच वाली है. इस ट्रेन के उद्घाटन के समय से ही इसके भागलपुर से खुलने के टाइम को लेकर शहरवासी को निराशा है. ऐसे में अब यहां मेंटेनेंस की सुविधा नहीं होने की वजह से टाइम टेबल स्थानीय यात्रियों के लिये उपयुक्त नहीं माना जा रहा है. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि, मेंटेनेंस कार्य भागलपुर में ही होने से ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव हो सकते हैं. इधर, डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस के लिए पिट लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और यह काम तेजी से किया जा रहा है. यह काम जल्द पूरा हो जायेगा. मुख्यालय की अनुमति मिलने के बाद वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस भागलपुर से शुरू हो जायेगा.
Also Read: Bihar News: बिहार के इस शहर से गुजरती हैं 8 नदियां, कहीं सूखी कहीं बहती है अविरल धारा