31.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: सड़क किनारे मिला था वैभव का शव, एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

सबौर थाना क्षेत्र के एनएच-80 स्थित हीरो शोरूम के पास खंजरपुर निवासी छात्र वैभव विशेष की हत्या कर शव फेंक दिया गया था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

– हत्याकांड मामले में सबौर थाना की गश्ती और निगरानी पर उठ रहे सवाल- पहले वैभव को दौड़ा कर पीटा, बेसुध होकर गिरने के बाद चाकू से गोदा था

प्रतिनिधि, सबौर

सबौर थाना क्षेत्र के एनएच-80 स्थित हीरो शोरूम के पास खंजरपुर निवासी छात्र वैभव विशेष की हत्या कर शव फेंक दिया गया था. उक्त घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है. साथ ही मामले में पुलिस वैभव विशेष के मोबाइल का सीडीआर रिकॉर्ड सहित टॉवर लोकेशन खंगाल रही है. हालांकि घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. बता दें कि मामले में मृतक की मां बबिता कुमारी के आवेदन पर अपराजिता मिश्रा सहित कृष नामक युवक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में पुलिस उन दोनों के नाम-पता का सत्यापन करने में जुटी हुई है.

घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि जिस प्रकार जिला प्रशासन का निर्देश था कि होली में सभी थाना को विशेष गश्ती एवं निगरानी करने का निर्देश दिया गया था. इलाके में घटना के दिन और समय के हिसाब से जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी तो पाया गया कि घटना से पहले और घटना के बाद करीब एक घंटे बाद तक पुलिस की गश्ती गाड़ी कहीं भी नजर नहीं आयी.

फुटेज : वैभव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बेसुध होकर गिरने के बाद कर दी हत्या

मामले में सामने आयी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कई चीजों का खुलासा हुआ है. जिसमें स्पष्ट देखा जा रहा है कि पहले हमलावरों ने वैभव को एनएच 80 पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसके बाद जब वह बेसुध होकर एनएच 80 स्थित केनरा बैंक के सामने यात्री शेड के पास पहुंचा और वहीं गिर गया. इसके बाद पीछे से हाथ में चाकू सहित अन्य हरवे हथियार लेकर पहुंचे हमलावरों ने चाकू से गोद कर वैभव को बुरी तरह से घायल कर दिया. और वहां से निकल गया. चर्चा का विषय है कि अगर पुलिस की गश्ती सही तरीके से की जाती तो घायल वैभव विशेष को सही समय पर अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचायी जा सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel