10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अंगिका की वर्तनी में एकरूपता जरूरी : डाॅ मिश्र

गुरुवार को एक स्थानीय होटल में वाल्मीकि रामायण कथासार अंगिका संस्करण का लोकार्पण समारोह हुआ

गुरुवार को एक स्थानीय होटल में वाल्मीकि रामायण कथासार अंगिका संस्करण का लोकार्पण समारोह हुआ. हिंदी के शिक्षक डॉ बहादुर मिश्र ने कहा कि अंगिका वर्तनी में एकरूपता होनी चाहिए, तभी अंगिका का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा. वाल्मीकि रामायण कथासार का अंगिका में अनुवाद आकाशवाणी दिल्ली के सेवानिवृत सहायक निदेशक (कार्यक्रम) अरुण कुमार पासवान ने किया है. डॉ मिश्र ने सलाह दी कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने अंगिका की जिस वर्तनी को स्वीकार किया है, उसे इस अंग क्षेत्र के साहित्यकारों और अन्य लोगों को भी अपनाना चाहिए. डॉ अमरेंद्र ने इस संस्करण में हिंदी के रूप को और अधिक अंगिका पुट देने तथा रामायण के कुछ और प्रसंगों को जोड़ने की सलाह दी. पुस्तक के अनुवादक अरुण कुमार पासवान ने अंगिका कविता के माध्यम से अपनी अनुभूति साझा की. कहा कि इस क्षेत्र के सभी साहित्यकार मिलकर अंगिका की एक समान वर्तनी को मान्यता दें. डॉ सुधीर मंडल ने कहा कि इस पुस्तक से अंग क्षेत्र का मान बढ़ेगा. डॉ योगेंद्र ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण ग्रंथों का अंगिका में अनुवाद होना चाहिए. डॉ रतन कुमार मंडल ने भी लेखनी की प्रशंसा करते हुए कहा की इस पुस्तक की भाषा इतनी सहज और सरल है कि आम लोग भी इसे आसानी से समझ सकेंगे. उन्होंने इस परंपरा को आगे भी जारी रखने की सलाह दी. विद्यावाचस्पति आमोद कुमार मिश्र ने भी पासवान के कार्यों के सराहना की. आकाशवाणी भागलपुर के कार्यक्रम प्रमुख अतुल कुमार प्रियदर्शन ने कहा कि अंगिका के विकास के लिए इसी तरह के पुस्तकों की आवश्यकता है. कार्यक्रम का संचालन डॉ इंदु भूषण मिश्र ””””””””देवेंदु”””””””” ने किया. मौके पर साहित्यकार डॉ मीरा झा, शीतांशु अरुण, राजकुमार, दयानंद जायसवाल, एसके प्रोग्रामर, सत्यनारायण मंडल, चंद्रकांत पाठक, प्रेम प्रकाश मंडल, पूर्णेन्दु चौधरी, दिव्या, चंदा कुमारी आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार पासवान ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel