13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मायागंज अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल, पहले दिन ही 100 से ज्यादा मरीजों की जांच

मायागंज अस्पताल के ओपीडी भूतल स्थित अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र में मंगलवार से दोबारा मरीजों की जांच शुरू हो गयी. जांच के लिए मरीजों की लंबी कतार थी.

मायागंज अस्पताल के ओपीडी भूतल स्थित अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र में मंगलवार से दोबारा मरीजों की जांच शुरू हो गयी. जांच के लिए मरीजों की लंबी कतार थी. जांच की गति इतनी तेज रही कि दिन के 12 बजे तक 65 से अधिक मरीजों का अल्ट्रासाउंड हो गया. ओपीडी समाप्त होते-होते जांच का आंकड़ा 100 पार कर गया. लगभग 10 दिन पहले पुरुष मरीजों के लिए संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद हो गया था. शुरुआती दो दिनों तक कारण रेडियोलॉजिस्ट की छुट्टी बताया गया, लेकिन बाद में सामने आया कि जांच एजेंसी द्वारा डॉक्टर को पिछले पांच महीने से वेतन भुगतान नहीं किया गया था. इस वजह से रेडियोलॉजिस्ट ने ड्यूटी पर आने से मना कर दिया था. स्थिति सामान्य करने के प्रयास में एजेंसी ने एक अन्य डॉक्टर की व्यवस्था की और जांच सेवाएं फिर से बहाल की गयी. रेडियोलॉजिस्ट को मिला निर्देश, कतार जब तक रहेगी, तब तक होगी जांच रेडियोलॉजिस्ट विभाग के अध्यक्ष डॉ सचिन कुमार सिंह के अनुसार जांच एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि जिस दिन जितने भी मरीज लाइन में मौजूद रहेंगे, तब तक जांच सेवा बाधित नहीं होनी चाहिए. मंगलवार को पहुंचे सभी मरीजों की जांच पूरी की गयी. सीटी स्कैन सेवा ठप, सिर्फ गंभीर मरीजों की जांच मायागंज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में मंगलवार को भी सीटी स्कैन सेवा सीमित रही और केवल अति गंभीर भर्ती मरीजों का ही स्कैन किया गया. डॉक्टरों की सलाह के बावजूद चल-फिर सकने वाले मरीजों को जांच के लिए सदर अस्पताल या निजी जांच घर जाना पड़ा. ऐसे करीब 23 मरीजों को मजबूरन बाहर जाकर जांच करानी पड़ी. विभागाध्यक्ष डॉ सचिन कुमार सिंह के अनुसार कूलिंग सिस्टम खराब होने के कारण मशीन ओवरहीट हो रही है, इसलिए केवल इमरजेंसी मरीजों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel