18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. नगर निगम के लिए अंचल गठन करेगा यूडीएचडी, हर वार्ड तक पहुंचेगी बेहतर सुविधा

भागलपुर नगर निगम में होगा अंचल का गठन.

-यूडीएचडी ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

ब्रजेश, भागलपुर

भागलपुर नगर निगम के सभी वार्डों के लोगों को अब सुविधा मिलने की रफ्तार दोगुनी हो जायेगी. शिकायतों और समस्याओं का तेजी से समाधान होगा. संसाधनों का न सिर्फ बेहतर प्रबंधन होगा, बल्कि लोगों के जीवन की गुणवत्ता भी सुधारेगी. सिटी को प्रबंधित करने और लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए नगर विकास और आवास विभाग(यूडीएचडी) ने नगर निगम को लेकर बड़ा फैसला लिया है और इसको एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. यूडीएचडी अंचल का गठन करने जा रही है और इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. नगर निगम के अंचल गठन से कई फायदे होंगे, यह सीधा आम नागरिकों से जुड़ा रहेगा. यानी, इस व्यवस्था से सफाई, सड़क मरम्मत, जलापूर्ति और अन्य बुनियादी सुविधाओं को समय पर पूरा किया जा सकेगा. अंचल गठन शहर को सुचारु, सुव्यवस्थित और नागरिक हित में अधिक संवेदनशील बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी. इधर, यूडीएचडी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से नगर निगम अंतर्गत अंचल के गठन को लेकर जिलाधिकारी को प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

हर इलाके की जरूरतों पर रहेगा ध्यान

अंचल गठन से बेहतर प्रबंधन, नागरिकों की बेहतर भागीदारी, कामकाज की तेज प्रतिक्रिया, वित्तीय प्रबंधन में सुधार, विकास कार्यों में तेजी, स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार, आपदा प्रबंधन में सुधार होगा. इस सिस्टम के तहत शहर को छोटे-छोटे प्रबंधनीय क्षेत्रों में विभाजित कर हर इलाके की जरूरतों पर अलग से ध्यान दिया जा सकेगा. इससे शिकायतों का त्वरित निपटारा, सेवाओं का प्रभावी वितरण और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी संभव हो सकेगी. अंचल स्तर पर निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ संवाद आसान हो सकेगा, जिससे स्थानीय समस्याओं का समाधान तेजी से होगा. वित्तीय संसाधनों का उचित आवंटन और विकास कार्यों में तेजी भी इसके बड़े फायदे साबित होंगे. साथ ही स्वच्छता, सार्वजनिक स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन की गुणवत्ता में सुधार होगा.

क्यों लिया फैसला

सरकार के सचिव अभय कुमार सिंह के अनुसार नगर निगम के प्रशासनिक प्रभाग के अंतर्गत नगर आयुक्त के अतिरिक्त अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक के पद हैं. क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण नगर आयुक्त विभिन्न वार्डों में संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन एवं अन्य कार्यों का समय पर निरीक्षण नहीं कर पाते हैं. परिणामस्वरूप, संचालित विभिन्न योजनाओं की गुणवत्ता एवं अन्य कार्य प्रभावित होता है. इस कारणवश नगर निगम प्रशासन के कार्यान्वयन एवं प्रबंधन की समुचित व्यवस्था एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से अंचल के गठन की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel